गुरुवार, 2 जून 2011

ज्ञान का सृजन

ज्ञान का सृजन कैसे होता है जब भी यह सवाल जहन में आता है तब लगता है इसको समझने के लिए स्कूली शिक्षा से बाहर निकल कर बाल्यावस्था में जाना जरूरी है | बाल्यावस्था में सीखने की प्रक्रिया क्या है को समझने से शायद इस सवाल का  जवाब मिलने की उम्मीद बने | 

1 टिप्पणी:

  1. भँवर जी आप बात तो बड़े पते की कह रहे हों लेलिन थोड़ा और खोल कर समझाओ .

    जवाब देंहटाएं